19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजित

शहर के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सोमवार को मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक सह प्राचार्य मो. आरिफ ने कहा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता है.

समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सोमवार को मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक सह प्राचार्य मो. आरिफ ने कहा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता है. मेहनत के बल पर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है. सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि कोई भी बालक जिसके कम अंक आए हों, वे निराश न हों और भविष्य में परिश्रम कर अपने को सिद्ध करें. सहनिर्देशिका शहमीना आरिफ ने कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत से शानदार परिणाम हासिल किया है. इसे आगे भी सतत बनाए रखना है. जो पढ़ा है उसका रिविजन करते रहें. इसके अलावा दूसरों की बातों को भी ध्यान से सुनने की आदत डालें. अपनी रुचि और क्षमता के मुताबिक विषय का चुनाव करें. लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को पहचानना बेहद जरूरी होता है. हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करें, कभी हताश न हों. मन की बात अपने दोस्तों व परिवार के लोगों से जरूर साझा करें. इंचार्ज तन्मय चटर्जी, जीतेन्द्र झा, प्रभा गौतम ने कहा कि इस विद्यालय ने राज्य स्तर पर अपनी अलग ही पहचान बना ली है जो सफलता की नित्य नये आयाम स्थापित कर रही है. हमारे मेधावी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जिले में कामयाबी की अलग ही कहानी लिखी है. इस दौरान सीबीएसई द्वारा आयोजित 10th और 12th के परीक्षा परिणाम के आधार पर स्कूल टॉपर्स और अन्य मेधावी बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया. मेधावी साठ से अधिक छात्र छात्राओं ने बताया कि जो पढ़ा है, उसका नियमित रूप से रिविजन जरूर करते रहें. नियमित पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि परीक्षा के दौरान दबाव नहीं पड़ता. इसके अलावा रिवीजन के लिए समय जरूर निकालें. मौके पर शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें