8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल रैली निकाल लोगों को स्वस्थ रहने का दिया संदेश

मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा ने राष्ट्रीय खेलकूद दिवस पर रविवार की सुबह साइकिल रैली निकाली.

हसनपुर : मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा ने राष्ट्रीय खेलकूद दिवस पर रविवार की सुबह साइकिल रैली निकाली. मीताराम बड़बाड़िया स्मृति भवन से रैली को सीओ हनी गुप्ता, थानाध्यक्ष निशा भारती, राजस्व पदाधिकारी अमृत राज व शाखाध्यक्ष विकास बड़बड़िया ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया. शाखाध्यक्ष श्री बड़बड़िया ने बताया कि हसनपुर रोड शाखा चौथी बार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. शरीर फिट रहेगा, तो सकारात्मक काम होगा. उन्होंने बताया कि लगभग पांच किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली गई है. स्वस्थ व सुखी रहने के लिए एवं बीमारियों से बचाव के लिये साइकिल चलाना जरूरी है. रैली बाद प्रतिभागियों के बीच ड्रा निकाला गया. जिसे शाखा की ओर से पुरस्कार दिये गये. शाखा सचिव शुभम चांद ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग जरूरी है. मौके पर अवर निरीक्षक रमेश कुमार, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, आलोक बड़बड़िया, शुभम चांद, पुनीत बड़बड़िया, नीरज अग्रवाल, सोनू ड्रोलिया, निशांत अग्रवाल, मनोज गोयल, नीरज बड़बड़िया, दीपचंद बड़बड़िया, मनोज गोयल, सचिन अग्रवाल, मोहन गोयल, रौनक डोलिया, गौरव गोयल, अनुभव गोयल, देवराज बड़बड़िया, सुमित गोयल आदि मौजूद थे.

पौधरोपण कर मनायी गयी पुण्यतिथि

मोहनपुर : राजपुर जौनापुर निवासी प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री रामेश्वर सिंह की पहली पुण्यतिथि उनके आवासीय परिसर में रविवार को मनायी गयी. वे श्रीशंकर उच्च विद्यालय, रसलपुर के प्रधानाध्यापक पद को सुशोभित किया था. इस अवसर पर उनकी याद में परिजनों ने पौधरोपण कर उनके पर्यावरण के प्रति प्रेम को याद किया. इस अवसर पर गायक अरुण तिवारी व मौली तिवारी के द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया. आयोजन पुत्र नरेन्द्र कुमार व प्रभात कुमार व भतीजा ओमप्रकाश सिंह, वेदप्रकाश सिंह ने किया. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद रामचन्द्र सिंह, राजकपूर सिंह, किरण सिंह, पुष्पा सिंह, पूनम सिंह, कुमुद सिंह, आभा सिंह, गुड़िया सिंह व रानी सिंह मौजूद थे.

मुन्ना को बनाया गया जदयू का प्रदेश सचिव

मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी सुदेश कुमार सिंह मुन्ना को जदयू ने फिर से प्रदेश सचिव नियुक्त किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने विश्वास जताया है. जिससे प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है. पूर्व मुखिया हरिवंश नारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह, डा. सुरेन्द्र कुमार, ब्रजेश सिंह, अमित कुमार सिंह चैहान, अनिल कुमार सिंह व गणेश प्रसाद सिंह ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें