धर्मस्थलों से स्वच्छता का संदेश, घरों के तरह साफ रखेंगे देश
निगम प्रशासन की ओर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान के तहत विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
समस्तीपुर . निगम प्रशासन की ओर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान के तहत विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है. धर्मस्थलों से स्वच्छता का संदेश फैलाया जा रहा है. लोग स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्ध को दोहराते हुए साफ सफाई का संकल्प ले रहे हैं. शुक्रवार को निगम प्रशासन की ओर से शहर के गोला बाजार स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद स्वच्छता ही सेवा कैंपेन का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने इबादत के बाद स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए साफ सफाई का संकल्प लिया. इसके उपरांत देर शाम थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने दीप जलाकर स्वच्छता का संकल्प लिया. इसके बाद नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल के नेतृत्व में शहर के कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें स्थानीय गणमान्य, जन प्रतिनिधि, समाजसेवी और निगम के कर्मियों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए स्वच्छता का संदेश फैलाया. कैंडल मार्च थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर से निकलकर स्टेडियम गोलंबर के पास आकर समाप्त हुई. नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही जीवन का आधार है. जिस तरह मंदिर व घरों में साफ सफाई रखते हैं. उसी तरह आसपास के परिवेश में भी स्वच्छता बनाए रखे.जहां भी जाएं और जहां से भी गुजरें,वहां गंदगी न फैलाए. जिस भी स्थान पर गंदगी मिले, उसे साफ करने का प्रयास करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है