पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

स्थानीय अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से बुधवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:39 PM

दलसिंहसराय : स्थानीय अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से बुधवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया. अवर न्यायाधीश प्रथम कविता कुमारी, अवर न्यायाधीश तृतीय विवेकचंद्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर, महासचिव प्रभात कुमार चौधरी आदि ने पौधे लगाये. समिति के प्रभारी सचिव निभा आनंद ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर चंदन मिश्रा, प्रकाश रंजन, विशालदीप प्रकाश, विकास कुमार, मो. अली, रामप्रवेश राय, पारा विधिक स्वयं सेवक संजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार थे. इधर, रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो संजय झा के मार्गदर्शन एवं इंटेक दरभंगा चैप्टर,आईक्यूएसी, एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया. इंटेक दरभंगा चैप्टर के संयोजक प्रो नवीन अग्रवाल, प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, पूर्णिया विश्वविद्यालय के नव चयनित सहायक प्राध्यापक डॉ. रणविजय कुमार, सपना कुमारी, मलय कुमार, प्रभात रंजन, वीरेंद्र कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, रवीन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, स्वयंसेवक नन्दनी प्रिया, शबनम प्रिया, गोलू कुमारी, आंचल कुमारी, निशा कुमारी, संजना कुमारी, अदिति कुमारी थे. हसनपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर चीनी मिल कारखाना में कर्मियों को संबोधित करते हुए जीएम आरके तिवारी ने पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया. उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने पौधारोपण प्रकृति की रक्षा के लिए जरूरी बताया. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह, पुनीत चौहान, मोहित अवस्थी, उदयराज सिंह, डॉ एमके अमन, टीके मंडल, टीकम सिंह, अभयनाथ मिश्रा, दिनेश सिन्हा, रुद्र प्रताप सिंह, सत्यार्थ शुक्ला, अजय त्रिवेदी, संदीप पाटिल, चंदू कुमार सिंह, दीपक कुमार, वीर सिंह यादव, गौरी कुमार, पंकज यादव आदि थे. इधर, उमवि वीरपुर में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. मौके पर मणिभूषण, पवन कुमार पासवान आदि थे. दूसरी ओर भारद्वाज महाविद्यालय सकरपुरा में पौधारोपण किया गया. मौके पर सचिव विमलेंद्र प्रसाद राय, प्राचार्य पशुपतिनाथ पूर्वे, प्रो विजय कुमार झा, प्रो राकेश कुमार सिंह, प्रो कंचन सिंह, प्रो अमीर कलीम, अमित कुमार, रवि शंकर राय, मणिकांत सिंह, राम कुमार ठाकुर, ललित कुमार, दीपक कुमार आदि थे. वारिसनगर : विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रणधीर कुमार ने विभिन्न पंचायतों में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की कामना की. मनरेगा कर्मी सरोज कुमार, मो. अली इमाम, अल्ताफ अंसारी गुडडू मौजूद रहे.

डीडीसी ने लक्ष्य हासिल करने का दिया संदेश

ताजपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने रामापुर महेशपुर पंचायत स्थित अमृत सरोवर पर पौधारोपण किया. प्रखंड के प्रति पंचायत 12 हजार पौधा लगाने के अभियान का शंखनाद किया. कार्यक्रम को 9 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने का संदेश दिया. उप विकास आयुक्त ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित जंगलाही पोखर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार सुमित, मुखिया राजीव कुमार, प्रमुख पूनम देवी, जेई सारिका कुमारी, पीटीए मो. रेयाज, राकेश कुमार, मुखिया धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार बबलू, पंसस गंगा साह, पवन यादव, गणेश ठाकुर, ओम साह, विश्वनाथ ठाकुर, कुमुदचंद्र कंठ, पीआरएस रामस्वरूप सिंह, जीतेश ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version