दलसिंहसराय. दलसिंहसराय के कमरांव तकिया चौक के पास शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए खुद जख्मी हो गया. वहीं, बाइक पर सवार अन्य बाइक सवार के साथ साइकिल सवार भी जख्मी हो गए. बाइक सवार दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान जख्मी बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान तकिया चौक वार्ड 3 निवासी स्व.सूरज महतो के अमित कुमार (22) के रूप में हुई है. जबकि उसी बाइक पर बैठे विश्वशर महतो के पुत्र राजा बाबू (23) को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक अपने घर के पास के ही राजा बाबू के साथ किसी काम को लेकर बाइक से तकिया चौक जा रहा था. इसी दौरान साइकिल सवार अचानक बीच सड़क पर आ गया. जिससे बचने के चक्कर वह साइकिक सवार को हल्का ठोकर मारते हुए खुद सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें बाइक पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अमित की मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना ने दलसिंहसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है