सलहा चंदन में ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव की बतायी विधि

प्रखंड के सलहा चंदन में किसानों को आधुनिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:52 PM

बिथान : प्रखंड के सलहा चंदन में किसानों को आधुनिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राज कुमार राय एवं प्रखंड कृषि समन्वयक रामप्रकाश राय थे. मक्का खेती में ड्रोन तकनीक के उपयोग को लेकर किसानों को जानकारी दी गई. एरिया मैनेजर जय प्रकाश सिंह ने ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक और दवाइयों के छिड़काव की विधि समझायी. ड्रोन के माध्यम से कम लागत में यह किया जा सकता है. मौके पर मुखिया राजेश कुमार, रोहित कुमार, नरेश कुमार, सिकंदर कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version