14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रोफाइनेंस कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दो की हालत नाजुक

जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप मीडलैंड माइक्रो फाइनेंस शाखा में कार्यरत एक कर्मी की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप मीडलैंड माइक्रो फाइनेंस शाखा में कार्यरत एक कर्मी की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं, दो अन्य कर्मियों की हालत नाजुक बताई गई है. फिलहाल, दोनों को इलाज के लिए दरभंगा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की शिनाख्त सहरसा जिला के नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर निवासी उमेश प्रसाद सिंह की 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में बताई गई है. फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. स्थानीय पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने मृतक के परिजन व कर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात तीनों कर्मियों ने एकसाथ ड्रिंक किया था. इसके बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी. सहकर्मियों ने आननफानन में इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य कर्मी सुबोध और रुपक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया. देर रात सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल में मृतक का शव कब्जे में ले लिया. परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी. मृतक के चचेरे भाई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले करीब डेढ साल से रौशन राेसड़ा स्टेशन के समीप मीडलैंड माइक्रोफाइनेंस कार्यालय में कैशियर के पद पर काम करता था. गुरुवार रात करीब एक बजे रौशन के मोबाइल से किसी ने उसकी मा को कॉल किया. वह बताया कि रौशन की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद रात में ही आननफानन में समस्तीपुर के लिए रवाना हो गये. सुबह समस्तीपुर सदर अस्पताल आकर देखा तो इमरजेंसी वार्ड में रौशन का शव पड़ा था. पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने मृतक के सहकर्मियों पर उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की. इधर, सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मीडलैंड माइक्रो फाइनेंस शाखा के एरिया मैनेजर जयशंकर कुमार ने बताया कि गुरुवार रात वह बहेड़ी शाखा में विजिट पर थे. इस दौरान रोसड़ा शाखा से स्थानीय कर्मियों के द्वारा जानकारी मिली रौशन समेत तीन अन्य कर्मियों की तबीयत खराब हो गई है. रात में ही तीनों को इलाज के लिए रोसड़ा के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत रौशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य कर्मियों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया. दोनों को इलाज के लिए दरभंगा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान सुबोध कुमार और रुपक कुमार के रुप में बताई गई है. रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें