आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बना माइक्रोप्लान

भारत सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार ने गांव स्तर तक माइक्रो प्लान बनाया है. इसके माध्यम से आयुष्मान जन स्वास्थ्य योजना का कोई भी लाभार्थी वंचित नहीं रह पायेगा.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:26 AM

कल्याणपुर : भारत सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार ने गांव स्तर तक माइक्रो प्लान बनाया है. इसके माध्यम से आयुष्मान जन स्वास्थ्य योजना का कोई भी लाभार्थी वंचित नहीं रह पायेगा. इसी कड़ी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर के अभियान चलाया गया है. जिसके लिए एक माइक्रो प्लान बनाया गया है. इसके तहत प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा द्वारा सर्वे किया जायेगा. कितने लोग आयुष्मान कार्ड बना है. कितने लोगों का अभी तक नहीं बन पाया है. उसकी मॉनिटरिंग करने के लिए पंचायत स्तरीय कर्मी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. उसके अनुश्रवन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को नोडल बनाया गया है. उन सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ शुक्रवार को पंचायत समिति भवन में बैठक रखी गई थी. माइक्रो प्लान के बारे में मुकम्मल जानकारी दी गई. निर्देशित किया गया कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए प्रत्येक पात्र लाभार्थी को पंचायत भवन पर कार्यपालक सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. जिसको लेकर लोगों को जागरूक करें. बैठक में बीडीओ देवेंद्र कुमार, बीएओ अनिल कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version