Midday meal on Gandhi Jayanti: समस्तीपुर : गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश नहीं होने के कारण जिले के प्रारंभिक विद्यालय 2 अक्टूबर को खुले रहे तथा बच्चे एवं शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे. अन्य दिनों की भांति प्रधानाध्यापकों ने मध्याह्न भोजन बनवाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया था. इस बीच जिले के कई प्रखंड के प्रधानाध्यापकों को यह सूचना दी गई कि बुधवार को मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं किया जाना है. समस्तीपुर प्रखंड के कई प्रधानाध्यापकों ने बताया कि सुबह 10:10 पर यह सूचना बीआरसी के व्हाट्सएप ग्रुप पर दी गई. नए रूटीन के अनुसार मध्याह्न भोजन का समय 11:55 निर्धारित है. स्वाभाविक है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय पहुंचते ही मध्याह्न भोजन की तैयारी प्रारंभ करवा दी जाती है. प्रधानाध्यापकों ने बताया कि इस बाबत ना तो विभागीय पत्र ही विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया और ना ही कोई पूर्व सूचना ही दी गई जिसके कारण अधिकांश विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था.
Midday meal on Gandhi Jayanti:डीपीओ मध्याह्न भोजन सुमित कुमार सौरव ने बताया कि सूचना पूर्व में दी जा चुकी थी.
डीपीओ मध्याह्न भोजन सुमित कुमार सौरव ने बताया कि सूचना पूर्व में दी जा चुकी थी. गांधी जयंती के अवसर जयंती मनाकर बच्चों को छुट्टी देने तथा मध्याह्न भोजन बंद रखने का निर्देश प्राप्त था. यही कारण है कि विद्यालयों को बुधवार को आईवीआरएस कॉल भी नहीं आया. जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाना शुरू हो चुका था, वहां के बच्चों को खिलाकर ही घर भेजा गया. अब प्रधानाध्यापकों को यह अंदेशा है कि विभाग कि इस लापरवाही के कारण 02 अक्टूबर को किए गए व्यय की पूर्ति उन्हें अपनी जेब से न करनी पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है