चैता दक्षिणी में ठनका गिरने से अधेड़ की मौत

प्रखंड की चैता दक्षिणी पंचायत के वार्ड 9 निवासी जनक दास के 55 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र दास की वज्रपात से शनिवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:00 PM

उजियारपुर : प्रखंड की चैता दक्षिणी पंचायत के वार्ड 9 निवासी जनक दास के 55 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र दास की वज्रपात से शनिवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताते हैं कि वह सगमा चौर में हो रही वर्षा में अपने खेत में धान का निकौनी कर रहे थे. इसी क्रम में हो रहे बारिश में तेज गति से बिजली कड़की और उनके शरीर पर गिर पड़ी. वज्रपात की गति इतनी तीव्र थी कि सिर, गर्दन में जहां गहरे जख्म हो गये. सीने एवं शरीर के अन्य भाग झुलस गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर पूरे इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंचे महावीर पोद्दार ने घटना का जायजा लेते हुए प्रशासन को सूचना देते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. सरकार और जिला प्रशासन से परिजन को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर पर माले नेता दिलीप कुमार राय, हुलस राय, रघुवंश राय, दिनेश पासवान, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे. घटना की पुष्टि करते हुए सीओ आकाश कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना की राशि दी जा रही है. सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा के तहत मिलने वाली राशि भी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version