नयी दिल्ली में प्रवासी मजदूर की करंट लगने से मौत

प्रखंड के भुसवर वार्ड 8 स्थित प्रवासी मजदूर राकेश कुमार उर्फ ईमानदार (45) की नयी दिल्ली स्थित सदर बाजार शेरावाली मार्केट में बिजली करेंट से 24 जुलाई मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:35 PM

विभूतिपुर : प्रखंड के भुसवर वार्ड 8 स्थित प्रवासी मजदूर राकेश कुमार उर्फ ईमानदार (45) की नयी दिल्ली स्थित सदर बाजार शेरावाली मार्केट में बिजली करेंट से 24 जुलाई मौत हो गई. बताया जाता है कि राकेश कुमार मैट्रिक परीक्षा देने के बाद 1994 से अपने गांव से बाहर चला गया था. काफी खोजबीन के बाद घर वालों ने उसे मृत समझकर खोजबीन करना बंद कर दिया. लेकिन, 2017 में उसने किसी व्यक्ति द्वारा सूचना भेज कर अपने घर वालों से संपर्क किया. इसके बाद वह अपने गांव आया-जाया करता था. वह अविवाहित होने के कारण पिछले साल से अपनी मां श्याम परी देवी को अपने साथ नई दिल्ली में रखता था. जहां जीविका के लिए चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था. उनकी मौत की सूचना जब गांव पहुंची, तो मृतक के छोटे भाई नबोद कुमार एवं भतीजा प्रदीप कुमार व अमरजीत कुमार नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को एंबुलेंस से अपने पैतृक गांव भुसवर पहुंचे. मुखिया रंजीत कुमार, पूर्व उप मुखिया अमरेश कुमार, विश्वनाथ महतो, गौरव कुमार, अवनीश कुमार, कमलेश्वर महतो, पंकज कुमार, रामचंद्र महतो आदि ने संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version