एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मंत्री ने किया रोड शो

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और राज्यसभा सांसद संजय झा के साथ शिवाजीनगर में रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:25 PM

शिवाजीनगर : समस्तीपुर लोकसभा सुरक्षित सीट से एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और राज्यसभा सांसद संजय झा के साथ शिवाजीनगर में रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. रोड शो शिवाजीनगर डिग्री कॉलेज से शुरुआत होकर शिवाजीनगर बाजार होते हुए डुमरा चौक, नरसिंहा चौक, सरहिला चौक होते दहियार गांव पहुंचा. लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का अपील की गयी. मौके पर वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना, नंद कुमार सिंह, राहुल चौधरी, अशोक सिंह, प्रभात कुमार सिंह, चंदन कुमार, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार बबली, भरत सिंह, शंभू झा, निर्दोष सिंह, लालदेव महतो, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, भोला सिंह, सुनील कुमार सुमन, प्रशांत कुमार, घनश्याम राय, संतोष राय, नूनू झा, प्रशांत कुमार थे. इधर, रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं आने पर समर्थकों में मायूसी दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version