28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: प्रभारी मंत्री ने कई स्थलों का दौरा कर योजनाओं का किया शिलान्यास

Minister laid the foundation stone of the schemes

Samastipur News: Minister in charge laid the foundation stone of the schemes: कल्याणपुर : प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार व उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, एसडीएम दिलीप कुमार के नेतृत्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा जीविका भवन का पुरुषोत्तमपुर पंचायत में उद्घाटन किया. स्थानीय मुखिया कविता देवी ने मिथिला परंपरागत से पाग, चादर व फूलमाला से मंत्री को सम्मानित किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि विहार सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं कैसे आगे बढ़े इस को लेकर जीविका के माध्यम से स्वावलंबी बनाने की लगातार योजना चला रही है. इसी कड़ी में भवन बनाने से जीविका दीदियों के लिए प्रखंड में यह पहली भवन निर्माण कार्य हुआ है. जिससे लोगों को सहूलियत होगी. वहीं 17 लाख रुपये की लागत से यह भवन का निर्माण किया गया है. सिमरिया भिंडी पंचायत में भी योजना का जायजा लिया. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन, मनरेगा पीओ महेश भगत, आशीष पटेल, सिकंदर राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें