सामूहिक दुष्कर्म में असफल होने पर नाबालिग को पिलाया जहर
थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को रात एक नाबालिग लड़की के साथ गांव ही चार युवकों ने पंचायत के सामुदायिक भवन में लेकर जाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया
दलसिंहसराय: थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को रात एक नाबालिग लड़की के साथ गांव ही चार युवकों ने पंचायत के सामुदायिक भवन में लेकर जाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. इस क्रम में नाबालिग के भाई के पहुंचने पर आरोपियों ने नाबालिग को जबरदस्ती जहर पिला दिया. इस बात को लेकर नाबालिग लडकी के भाई ने थाने में लिखित आवेदन देकर चार युवक को आरोपी बनाया है. पुलिस को दिये आवेदन में लड़की के भाई ने थाना क्षेत्र के ही चार लोगों को आरोपित किया है. भाई ने बताया कि रात्रि में गर्मी के कारण सभी बरामदे पर सोये थे. रात्रि में जब हम उठे तो बहन बिस्तर पर नहीं थी. तब हम बाहर खोजने निकले, तो मेरी बहन की चीख सुनाई दी. जो घर से थोड़ी दूर पर स्थित सामुदायिक भवन से निकल रही थी. जब जाकर देखा, तो चारों ने मिलकर सामुदायिक भवन के एक कमरे में मेरी बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. इतना ही नहीं मेरे पहुंचने पर सभी ने मुझे पकड़ लिया और इस दौरान चारों ने मिलाकर मेरी बहन को जहर पिला दिया. किसी तरह मैंने अपनी बहन को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि आवेदन मिला है. जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है