बदमाशों ने मनरेगा कार्यालय पर किया हमला, कर्मी से मारपीट
मनरेगा कार्यालय में गुरुवार की दोपहर सात से आठ की संख्या में आये बदमाशों ने हमला कर दिया. मनरेगा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की.
मोरवा . प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में गुरुवार की दोपहर सात से आठ की संख्या में आये बदमाशों ने हमला कर दिया. मनरेगा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. घटना में कई मनरेगाकर्मियों को चोट आई है. कर्मियों द्वारा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मनरेगा कार्यालय में कुछ कर्मी अपने-अपने कामों में तल्लीन थे. इसी क्रम में सात से आठ की संख्या में बाइक सवार बदमाश आये और मोरवा उत्तरी पंचायत के रोजगार सेवक उमेश कुमार के बारे में पूछताछ की. कर्मियों द्वारा उसके बारे में बताया गया कि वह फिलहाल कार्यालय में नहीं है. थोड़ी देर के बाद फिर युवकों ने कार्यालय में घुसकर जमकर मारपीट करना शुरू कर दी. इस क्रम में कई सामानों को नुकसान भी पहुंचा. पीटीए मनोज कुमार, निशांत कुमार, जीवेश्वर कुमार, शंभू कुमार आदि की पिटाई की गई. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. मौके पर पहुंची ताजपुर पुलिस छानबीन कर रही है. फिलहाल कर्मियों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है