17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग दंपती पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला

थाना क्षेत्र के राजाजान गांव में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के राजाजान गांव में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये. परिजन दोनों को लेकर सीएचसी पहुंचे. लेकिन, गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी बुजुर्ग दंपती की पहचान स्थानीय महेन्द्र राम (70) एवं उनकी पत्नी कमली देवी (65) के रूप में की गई है. घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. इधर, बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपती अन्य दिनों की तरह घर से 100 मीटर की दूरी पर बने बथान में सोये हुए थे. इसी दौरान आये नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस क्रम में कमली देवी के चीखने-चिल्लाने पर परिजन व ग्रामीण जुट गये. जिसे देखकर बदमाश फरार हो गये. घटना स्थल के बगल के ब्रह्मपुरा गांव में हेमन राम के यहां पुत्री की शादी हो रही थी. बारात वैशाली जिले के सराय से आयी थी. जिसके शोर-शराबे के कारण कमली देवी की आवाज दब गई थी. जिससे परिजनों को घटना स्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ. अत्यधिक रक्तस्राव होने से बुजुर्ग दंपती अचेत हो गये. पुलिस ने घटना स्थल से धारदार चाकू व हंसुली बरामद किया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. इस दौरान जुटे लोगों का कहना था कि बदमाश लूटपाट के इरादे से नहीं आये थे. उनलोगों की मंशा बुजुर्ग की हत्या करने की थी. लेकिन, बीच में पत्नी के आने से संभवतः उनकी जान बच गई. चर्चा यह भी थी कि महेंद्र राम गांव में झाड़- फूंक करता है. वह कई मुकदमे लड़ रहा है. बहरहाल, घटना का जो भी कारण हो, वह तो जख्मी के फर्दबयान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच में जुट गई है. जल्द ही घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें