पांच लाख रुपये रंगदारी के लिए बदमाशों ने की नाइट गार्ड की पिटाई
जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बदमाशों ने रंगदारी के लिए निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के नाइट गार्ड को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बदमाशों ने रंगदारी के लिए निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के नाइट गार्ड को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना भुसारी गांव के 60 वर्षीय अजय पासवान के रुप में बताई गई. पीड़ित ने बताया कि संवेदन के द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के ओर से विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. उसमें वह संवेदक के माध्यम से नाइट गार्ड के रूप में काम करते हैं. बीते 23 दिसंबर की शाम करीब छह बजे हरवे-हथियार से लैश तीन चार युवक निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के पास पहुंचा और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस क्रम में आरोपितों ने पिस्टल की नोंक पर जेब से पांच हजार रुपये भी छीन लिया. विरोध करने पर लोहे के सरिया से मारपीट की. आरोपितों ने संवेदक से पांच लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी दी. कहा कि पुलिस से शिकायत करने पर झूठा मुकदमा में फंसा देंगे. इधर, शोर-शराबे की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग एकत्रित हुए, इससे पूर्व बदमाश वहां से भाग निकला. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, सूचना पर नगर पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी से घटना के बारे में पूछताछ की. मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है