Bank employee””s bike looted:पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने बैंक कर्मी की बाइक लूटी

Miscreants looted bank employee's bike at gunpoint एनएच 28 से गुजर रहे एक बैंक कर्मी से उनकी बाइक बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:16 AM
an image

Bank employee””s bike looted:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर बहिरा चौर स्थित एनएच 28 से गुजर रहे एक बैंक कर्मी से उनकी बाइक बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिये. घटना मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे की बताई गई है. पीड़ित बैंक कर्मी की पहचान बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के बनहार गांव निवासी विपिन कुमार सिन्हा के पुत्र साहिल कुमार के रूप में बताया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित कर्मी ताजपुर स्थित एचडीएफसी बैंक से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे. जब वे सातनपुर चौक से आगे बढ़कर बहिरा चौर के बीच सड़क से गुजर रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल सटाकर बाइक से उतार दिया और उनकी बाइक लेकर फरार हो गया. पीड़ित कर्मी ने उजियारपुर थाना को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बैंक कर्मी के आवेदन पर घटना का केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान में जुट गई है. बता दें कि सातनपुर बहिरा चौर से लेकर आजाद चौक चांदचौर के बीच पुलिस की गश्ती वाहन हमेशा घूमती रहती है. इसके बावजूद गत तीन माह के भीतर इस सड़क पर लूट और छिनतई की कई घटनाएं घट चुकी है.

FIR registered against fake teacher: फर्जी शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

विभूतिपुर : शिक्षक बहाली घोटाले की कानूनी किलाबंदी बुधवार को शुरू हो गयी है. प्रावि धोबी टोल की शिक्षिका रंजना कुमारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में बीईओ कृष्णदेव महतो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीईओ कार्यालय पत्रांक 724 दिनांक 10 सितंबर 24 के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है. पूरे मामले के जांचोपरांत डीपीओ स्थापना के आदेश के आलोक में फर्जी कागजात के आधार पर योगदान करने के आरोप से संबंधित मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version