22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने स्कूटी सवार से सोने की चेन व नकदी लूटी

थाना क्षेत्र के बरुणा-पटेल चौक के बीच नट बाबा के निकट एनएच 322 सड़क पर सोमवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर स्कूटी सवार युवक से डेढ़ सौ ग्राम सोने का चेन एवं 60 हजार रुपये नकदी लूट ली.

सरायरंजन : थाना क्षेत्र के बरुणा-पटेल चौक के बीच नट बाबा के निकट एनएच 322 सड़क पर सोमवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर स्कूटी सवार युवक से डेढ़ सौ ग्राम सोने का चेन एवं 60 हजार रुपये नकदी लूट ली. इस संबंध में पीड़ित पटोरी गांव निवासी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मुसरीघरारी से डाक्टर के यहां से इलाज कराकर स्कूटी से घर पटोरी लौट रहे थे. घटना स्थल पर पहुंच पर एक बाइक पर दो बदमाश ने घेर लिया. पिस्तौल दिखाकर गले से सोने का चेन निकाल लिया. पास में रखे 60 हजार रुपये नगद भी ले लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. सोने का चेन व नगदी लूट होने के बाद शोर मचाया. तब तक दोनों बदमाश फरार हो गये. इस आशय की जानकारी सरायरंजन थाना को दे दिया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि सोने का चेन एवं 60 हजार रुपये लूट होने को लेकर संतोष कुमार द्वारा आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. घटना में जो भी संलिप्त बदमाश होंगे उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

पूसा में छात्रा को चाकू मारकर किया जख्मी

पूसा : मोरसंड के एक कोचिंग संस्थान के निकट (पंचायत चौक) बदमाशों ने सोमवार को एक छात्रा को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में छात्रा को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है. छात्रा पंचायत के कृष्णदेव प्रसाद सिंह की नतनी एवं बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह की पुत्री लवली कुमारी उर्फ स्मिता कुमारी बताई गई है. सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने एक छात्र को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में जुट गई है. पुलिस के अनुसार आरोपित छात्र इसी पंचायत के मोरसंड जागीर टोला का निवासी बताया गया है. छात्र-छात्रा दोनों कक्षा 10 में पढ़ते हैं. एक ही कोचिंग में पढ़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें