मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बेरी बांध के निकट जौनापुर जाने वाली सड़क पर शनिवार को पिस्टल के बल बदमाशों ने डिलेवरी बॉय से सात हजार रुपये नगद सहित 30 हजार रुपये मूल्य के सामान लूट लिया. घटना को अंजाम देकर जौनापुर दियारे की ओर फरार हो गये. डिलेवरी बॉय की पहचान ई-कार्ट कंपनी के सुशांत कुमार के रूप में की गई है. डिलेवरी बॉय ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. जब मैं अपने हरैल रोड स्थित कार्यालय से पार्सल का सामान लेकर जौनापुर डिलेवरी देने जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आए बदमाशों ने पहले अपना डिलेवरी लेने का बहाना बनाकर रोका. दोनों में से एक ने जबरन सामान छीनने की कोशिश की. इस दौरान हाथापाई भी हुई. फिर पिस्टल के बल पर नगद सहित मोबाइल व समान लेकर फरार हो गये. भागने के क्रम में बदमाशों ने मोबाइल फेंक दिया. जिसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गई. मोहनपुर थाना से आये 112 नंबर की पुलिस ने बदमाशों के भागने के दिशा में पीछा किया. इधर, मोहिउद्दीननगर के एएसआई दिनेश सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सब्जी मंडी में ताला तोड़कर चार दुकानों से हजारों की चोरी
दलसिंहसराय : शहर के आंबेडकर बाजार समिति में शुक्रवार की देर रात्रि चोरों ने सुधीर कुमार कुशवाहा, कैलाश महतो, सिकंदर साह, राम प्रवेश महतो की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा गल्ला तोड़कर 10 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. जरूरी के कागजात फेंक दिया. मंडी के अध्यक्ष लक्ष्मी महतो के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा सब्जी मंडी में बने दुकानों का गल्ला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद है. पूर्व मे भी सब्जी मंडी में चोरी की घटनाएं होती रहती है. लेकिन स्थानीय थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने कहा कि आवेदन मिला है. कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है