उजियारपुर में बाइक सवार बदमाशों ने जेवर दुकानदार से लूटा आभूषण
थाना क्षेत्र की बेलामेघ पंचायत में गुरुवार की देर शाम जेवर दुकानदार से पिस्तौल के बल पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तीन लाख रुपये के आभूषण व आठ हजार नकद लूट लिये.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र की बेलामेघ पंचायत में गुरुवार की देर शाम जेवर दुकानदार से पिस्तौल के बल पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तीन लाख रुपये के आभूषण व आठ हजार नकद लूट लिये. बताते हैं कि घटना गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे बेलामेघ कॉलेज के समीप तब हुई जब दुकानदार हेमंत साह का पुत्र धीरज साह महथी गांव के लालू चौक स्थित अपनी आभूषण दुकान को प्रतिदिन की भांति बंद कर बाइक से मथुरापुर चांदचौर स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कॉलेज के समीप एक ही बाइक पर तीन की संख्या में बदमाशों ने पीछा कर रोक दी. इसके बाद पिस्तौल के बल पर उनके पास रहे बैग को लूट लिया. पीड़ित व्यवसायी धीरज कुमार के अनुसार, बैग में 50 ग्राम सोना था. जिसे बदमाशों ने लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने आठ हजार रुपये व मोबाइल के साथ बाइक की चाबी भी ले ली. हालांकि, बदमाशों ने चाबी व मोबाइल कुछ ही दूरी पर फेंक दी. घटना के बाद उन्होंने आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद उजियारपुर पुलिस के साथ एसडीपीओ दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दुकानदार धीरज कुमार ने आवेदन दिया है. जिसमें अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब तीन लाख रुपये के आभूषण लूट लेने की बात बतायी गयी है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश में सीसी कैमरा के रिकॉर्ड को खंगालने के साथ लोगों से पूछताछ जारी है. इधर, जेवर दुकानदारों के साथ लगातार बदमाशों द्वारा चोरी व लूट की घटना करने से आभूषण दुकानदारों में दहशत बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है