पूजा-पंडाल के सामने बदमाशों ने की फायरिंग, खोखा बरामद

Miscreants opened fire in front of the puja pandal

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:21 PM

Miscreants opened fire in front of the puja pandal, Samastipur News: दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर ढेपुरा गांव के पास शुक्रवार की रात दो बाइक सवार बदमाशों ने पूजा-पंडाल के सामने फायरिंग की. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गये. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. फायरिंग किये जाने के बाद मेला में भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. सूचना पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि एक अपाचे व दूसरा बुलेट पर दो-दो बदमाश बैठ कर आये थे. युवकों ने दो फायरिंग की. इस कारण पूजा-पंडाल में लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया. इसी दौरान बदमाश फायरिंग करते हुए बेगूसराय की ओर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि गोली चलाने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस द्वारा एक नामित सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फायरिंग करने वाले बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. संदिग्ध स्थिति में पकड़े गये युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई Villagers beat up young man caught in suspicious situation, उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के कमरे में एक युवक को संदिग्ध स्थिति में स्वजनों एवं ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों और स्वजनों के अनुसार बताया गया है कि युवक किशोरी के गांव के बगल के गांव का रहने वाला है. वह शुक्रवार की रात बुरी नीयत से किशोरी के कमरे में घुस गया. इसी बीच किशोरी के स्वजनों ने कमरे में किसी के होने की आहट सुनी. तभी अपने पड़ोसियों को बुलाकर युवक को किशोरी के कमरे में संदिग्ध स्थिति में पकड़ लिया. फिर युवक की धुनाई करके छोड़ दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना से पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को भेजा गया था. किसी पक्ष की तरफ से आवेदन नहीं मिला है. इसके कारण एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. बताया गया है कि लोग मामले को पंचायत बैठाकर सुलझाने के प्रयास में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version