19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लूटने में असफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली

ड़क मार्ग के मिर्जापुर पुलिस चौकी के पास सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने अस्पतालकर्मी को बाइक लूट में असफल होने पर गोली मार कर फरार हो गया.

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर सड़क मार्ग के मिर्जापुर पुलिस चौकी के पास सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने अस्पतालकर्मी को बाइक लूट में असफल होने पर गोली मार कर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए जख्मी कर्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. जख्मी कर्मी की पहचान बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा चक्की निवासी मकसूदन यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई. प्रिंस के बाएं पंजरा में एक गोली लगी है. इलाज के दौरान पुलिस को प्रिंस ने बताया कि वह दलसिंहसराय के सरदारगंज, विद्यापति नगर रोड में एक निजी अस्पताल में काम करता है. वह अपने घर के पास ही एक मरीज को देखने के लिए चमथा जा रहा था. इसी दौरान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पुलिस चौकी से तीन हथियारबंद बदमाश बाहर निकलते हुए बाइक रोकने का इशारा किया. रुकने पर कहा गया कि बाइक छोड़ कर चले जाओ. जब उसने भागने का प्रयास किया तो एक ने गोली चला दी. दो गोली मुझे नहीं लगी. लेकिन तीसरी गोली मुझे लग गई. जिससे वह वहीं पर गिर गया. गोली की आवाज सुन कर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बदमाश भाग गये. इस संबंध डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि जख्मी का बयान दर्ज नहीं किया गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है. वहीं लूट वाले बिंदु पर भी पुलिस काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें