Doctor shot: समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के भागीरथपुर जुट मिल मस्जिद के समीप मंगलवार शाम हथियारबंद बदमाश ने मेडिकल स्टोर के संचालक सह ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. फायरिंग और शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए. इससे पूर्व बदमाश वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी हालत में ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान भागीरथपुर गांव के ही लक्ष्मी नारायण चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी के रूप में बताई गई है. जख्मी के पंचरे में गोली लगी है. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रही है. घटना को लेकर मामले की छानबीन जारी है. जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थानाक्षेत्र के भागीरथपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील चौधरी ग्रामीण चिकित्सक का काम करते है. साथ ही भागीरथपुर गांव में जुट मिल स्थित मस्जिद के पास मेडिकल स्टोर की दुकान भी संचालित करते हैं.
Doctor shot: फायरिंग और शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए
परिजनों ने बताया हर दिन के तरह सोमवार शाम करीब साढे आठ बजे सुनील अपने मेडिकल स्टोर दुकान पर बैठे थे. इस दौरान कुछ हथियारबंद बदमाश मेडिकल स्टोर की दुकान पर आकर सुनील को गोली मार दी. फायरिंग और शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए. इससे पूर्व बदमाश वहां से भाग निकला. स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जख्मी के परिजनों ने स्थानीय एक युवक पर फायरिंग का संदेह व्यक्त किया है. इघर, चर्चा आरोपित भागीरथपुर गांव का ही रहने वाला है. वह पूर्व से भी आपराधिक गतिविधि में शामिल है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही बदमाश की पहचान कर ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है