शिवाजीनगर. हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव में सड़क पर खड़ी बाइक की डिक्की से बदमाश चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. घटना की जानकारी मिलते हथौड़ी थाने की पुलिस गांव पहुंचकर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित सदुखा गांव निवासी किराना व्यवसायी अंकित कुमार ने बताया कि दुकान की खरीदारी को लेकर समस्तीपुर बाजार के लिए निकले थे. इसी बीच बंधार गांव में अपने दोस्त के घर के आगे बाइक को खड़ी कर घर से बुलाने गए. उसी दौरान बदमाशों ने बाइक की डिक्की खोल अंदर रखे रुपये वाला बैग लेकर भाग निकला. पीड़ित किराना व्यवसायी गांव में ही किराना दुकान चलाते है. इधर, हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि सूचना मिलते पुलिस बल के साथ गांव पहुंच पूछताछ की जा रही है. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है