17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंगपुर मधुबन में बदमाशों ने किया एटीएम तोड़ने का प्रयास

डीएसपी बीके मेधावी, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, एएसआई जनार्दन पासवान आदि ने शनिवार को मधुबन चौक के एटीएम तोड़े जाने की घटना का जायजा लिया.

मोरवा : डीएसपी बीके मेधावी, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, एएसआई जनार्दन पासवान आदि ने शनिवार को मधुबन चौक के एटीएम तोड़े जाने की घटना का जायजा लिया. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की गई. जल्द ही बदमाशों की पकड़ने की बात बताई गई. बताते चलें कि हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई मोरवा शाखा के एटीएम को गुरुवार की रात उपद्रवियों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया था. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना हलई पुलिस एवं एसबीआई मोरवा शाखा को दी गई थी. मौके पर पहुंच कर एटीएम के टेक्नीशियन एवं हलई पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई थी. एटीएम नहीं टूटने के कारण उसमें रखी लाखों की राशि लूटने से बच गया. शुक्रवार की सुबह एटीएम के ऊपरी भाग को क्षतिग्रस्त देखकर ग्रामीणों में सनसनी दौड़ गई. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस एवं बैंक अधिकारी को दी गई. बैंक एवं पुलिस के द्वारा जांच में एटीएम का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया. जबकि जांचोपरांत एटीएम में रखी लाखों की राशि सुरक्षित पायी गयी थी. डीएसपी ने थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन कर बदमाशों की पहचान कर मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें