समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप बुधवार शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक कास्मेटिक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. दुकान के कैश काउंटर से रुपये निकाल लिया. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए तेजी से भाग निकले. घटनास्थल पर आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा और एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार जितवारपुर निजामत पंचायत के बुल्लेचक वार्ड 18 निवासी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र कुंदन कुमार ने बताया कि वह पिछले कई साल से जितवारपुर रेलवे कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप कॉस्मेटिक की दुकान संचालित करते हैं.
घटनास्थल से चार खोखा व एक कारतूस बरामद
बुधवार शाम करीब पांच बजे दुकान के काउंटर पर बैठा था. इस दौरान बुल्लेचक गांव का एक युवक दुकान पर आया और गाली गलौज करने लगा. उसके तत्काल दुकान बंद कर देने की धमकी दी. उन्होंने उसकी बात को अनसुना कर दिया. करीब आधे घंटे बाद उक्त आरोपित अपने पांच अन्य सहयोगियों के साथ हथियार से लैस होकर दुबारा दुकान पर आया और दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगा. कैश काउंटर से करीब बीस हजार रुपये निकाल लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग की. वह दुकानदार किसी तरह घटनास्थल से जान बचाकर भाग निकले. इधर, सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे पुरानी रंजिश और लेन देन के विवाद की चर्चा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है