22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार से ही प्रोपर्टी डीलर के पीछे पड़े थे बदमाश

जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में चार दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस का शक अब यकीन में बदलने लगा है.

समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में चार दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस का शक अब यकीन में बदलने लगा है. वह मान चुकी है कि घटना के पीछे मृतक प्रोपर्टी डीलर के करीबियों की भूमिका है. घटनास्थल पर अपराधियों का टार्गेट प्रोपर्टी डीलर विजय गुप्ता ही थे. अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को भी मौत के घाट उतार दिया. लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम में हैरान करने वाली बात है यह है कि बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग में प्रोपर्टी डीलर के साथी सुघीर मधान को खरोंच भी नहीं आई. जबकि, घटना के वक्त वह मृतक विजय गुप्ता के साथ ही ई-रिक्सा पर बैठा था. घटना के बाद से ही उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया. प्रांरभिक पूछताछ में मृतक प्रोपर्टी डीलर विजय गुप्ता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह गुदरी बाजार में अपने किसी खास रिश्तेदार के घर श्राद्ध कर्म में सम्मलित होने पहुंचे थे. वहां सुधीर मधान विजय को बुलाकर अपने साथ कहीं ले गया. बाद में करीब दो तीन घंटे बाद परिजनों को विजय गुप्ता के हत्या की जानकारी मिली. घटना के करीब पंद्रह दिन पूर्व से ही सुधीर मधान विजय गुप्ता के करीब आने की कोशिश कर रहा था. वह विजय के घर आने जाने लगा था. विजय के परिजन सुधीर के व्यवहार से वाकिफ थे. वह बार बार विजय को सुधीर के साथ रहने से मना करते थे. सवाल है कि आखिर क्यों सुधीर विजय के करीब आने की कोशिश कर रहा था. घटना के दिन सुधीर क्यों विजय को बुलाकर अपने साथ ले गया था. क्या यह अपराधियों की सुनियोजित साजिश थी. इस पूरे घटनाक्रम में सुधीर की भूमिका संदेह के घेरे में है. हालांकि, उसका इस वारदात से कोई संबंध है या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, फिलहाल वह पुलिस की रडार पर है. जानकारी के अनुसार गुदरी बाजार निवासी प्राेपर्टी डीलर सह व्यवसायी विजय गुप्ता और सुधीर मधान दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं और बचपन से दोनों मित्रता थी. दोनों जमीन खरीद ब्रिक्री के धंधे से जुड़े थे. लेकिन दोनों का व्यवसाय अलग- अलग था. सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा.

अपराधियों के साफ्ट टार्गेट पर थे प्रोपर्टी डीलर

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की. इस क्रम में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों का हुलिया नजर आया. साथ ही घटना के बारे में कई अहम सुराग भी मिला. पुलिस सूत्रों की मानें तो बाजार से बदमाश ई रिक्शा पर सवार प्रोपर्टी डीलर का पीछा कर रहे थे. मुक्तापुर आने के बाद ई रिक्शा पर सवार सुधीर मधान व प्रोपर्टी डीलर विजय गुप्ता आसपास के रास्तों में कई बार चक्कर लगाया. घटनास्थल पर आकर ठहरे तो बाइक पर सवार बदमाश भी उनके पीछे थे. ई रिक्शा रुकते ही बदमाश आगे बढ़ गए और फिर पीछ़े मुड़कर सामने आये और ई रिक्शा पर सवार प्रोपर्टी डीलर और चालक पर गोलियां बरसा दी. घटनास्थल पर ही ई रिक्शा चालक व प्रोपर्टी डीलर की मौत हो गई थी. जबकि, सुधीर मधान को खराेंच भी नहीं आई. वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकला. जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि इसके पीछे प्रोपर्टी डीलर के किसी नजदीकी का हाथ है. घटना के बाद ही सुघीर मधान मृतक के परिजनों को कॉल तक नहीं किया. उसका मोबाइल स्विच आफ था.

पूर्व के विवाद पर भी पुलिस की नजर

गुदरी बाजार निवासी मृतक विजय गुप्ता सहज स्वभाव के व्यक्ति थे. वह काफी समय से प्रापर्टी का काम कर रहे थे. उनकी जान-पहचान भी काफी लोगों से थी. ऐसे में पुलिस उसकी जान-पहचान के लोगों की भी हिस्ट्री निकाल रही है, जिससे यह पता चल सके कि उसका किसी के साथ कोई विवाद तो नहीं था. आसपास के लोगों की मानें तो फिलहाल में वह किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था. सूत्रों की मानें तो करीब ढाई साल पूर्व विजय गुप्ता का मगरदही घाट के समीप एक भूखंड को लेकर विवाद हुआ था. हलांकि, बाद में उन्होंने इससे खुद को अलग कर लिया था. पूर्व के विवाद पर भी पुलिस की नजर है.

अपहरण व फिरौती में जेल जा चुका है सुधीर, दर्ज है कई संगीन मामले

दोहरे हत्याकांड में मृतक प्रोपर्टी डीलर विजय गुप्ता के मित्र सुधीर मघान की भूमिका संदेह के घेरे में है. सूत्रों की मानें तो सुघीर मघान का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2009 में वह सीमावर्ती वैशाली जिला के बलिगांव थाना में कांड संख्या 65/09 अपहरण व फिरौती के एक मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावे वर्ष 2013 में मथुरापुर थाना कांड संख्या 107/13 अपहरण मामले में नामजद आरोपित रह चुका है. इसके अलावे भी अन्य कई घटनाओं में वांछित रह चुका है.

आश्रितों को मदद के बढे़ हाथ

समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में चार दिन पूर्व दोहरे हत्याकांड के शिकार दिव्यांग ई रिक्शा चालक के आश्रितों को मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं. मंगलवार को उजियापुर प्रखंड के भगवानपुर कमला निवासी चर्चित समाजसेवी कार्यकर्ता राजू सहनी ने डढ़िया असाधर गांव में मृतक ई रिक्शा चालक गणेश सहनी के परिजनों को राशन समेत जरुरत के कई समान उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि मृतक गणेश सहनी की पत्नी भी दिव्यांग है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. घर में बूढ़ी मां है. गणेश की हत्या के बाद परिवार का सहारा छिन गया है. उन्होंने परिजनों बातचीत कर उन्हें मिलकर सांत्वना दी. साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर जयराम सहनी, वरुण कुमार, ललित कुमार सिंह, चंद्रकांता सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें