Samastipur News: मिशन साहसी छात्राओं को बनायेगा निडर व मजबूत
Samastipur News: Mission will make courageous girl students fearless and strong
Samastipur News: Mission will make courageous girl students fearless and strong: सरायरंजन: प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में शुक्रवार को मिशन साहसी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन करते हुए प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय ने कहा कि वर्तमान समय में लड़कियों को सबल एवं सशक्त होना चाहिए. शारीरिक रूप से मजबूत छात्राएं निडर होकर चुनौतियों का सामना कर सकती हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सरायरंजन इकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. प्रशिक्षण में छात्राओं को आत्मसंबल बनने एवं सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए मार्शल आर्ट, जूडो कराटे व आपात स्थिति में बचने की तकनीक संबंधी जानकारी दी जाएगी. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार चौरसिया,प्रशिक्षक आदर्श कुमार, शिक्षक प्रिंस कुमार जायसवाल, हरिकांत प्रकाश, गोविन्द कुमार, पिंकी कुमारी, राजीव कुमार झा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर कंचन रानी, ममता कुमारी, शेखर प्रसाद, प्रकाश कुमार, गंगा नारायण विद्यार्थी, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण में वर्ग नवम से ग्यारह तक के 75 छात्राएं शिरकत कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है