Samastipur- Ujiarpur News:मिट्टी धसने से तीन किशोरी समेत आधा दर्जन जख्मी
mittee dhasane se teen kishoree samet aadha darjan jakhmee
Samastipur- Ujiarpur News: mittee dhasane se teen kishoree samet aadha darjan jakhmee, Half a dozen injured including three teenagers due to mudslide: दीपावली की तैयारी के लिए मिट्टी लाने गयी थी किशाेरी, स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से सभी को बाहर निकाला
उजियारपुर : प्रखंड की लोहागीर पंचायत के वार्ड 15 स्थित पोखरा किनारे से दीपावली की तैयारी के लिए मिट्टी लाने गयी तीन किशोरी, एक महिला सहित आधा दर्जन लोग मिट्टी के नीचे दब कर बेहोश हो गये. घटना रविवार की बतायी गयी है. धंसना में दबे लोगों में जयलाल सहनी की पत्नी सीता देवी, लालबाबू सहनी की पुत्री अंजली कुमारी, रामबाबू सहनी की पुत्री रेखा कुमारी, विश्वनाथ सहनी की पुत्री मनीषा कुमारी एवं दो और महिला शामिल हैं. सभी का इलाज कराने के लिए स्वजन सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गये. बताया गया है कि महिला और किशोरी दीपावली की तैयारी में घर-आंगन के गड्ढे को भरने के लिए पोखरा किनारे से मिट्टी लेने गई थी. सभी मिलकर गड्ढे से मिट्टी खोद रही थी. इसी बीच उपर से मिट्टी का चट्टान उनके उपर गिर गया. जिसमें सभी उसमें दब गये. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मौजूद कुछ महिलाओं ने शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पहुंच कुदाल से मिट्टी हटाकर सभी को बाहर निकाला. पूर्व जिला पार्षद दिलीप कुमार सहनी ने बताया कि ग्रामीण अरुण सहनी, महेश सहनी, चुनचुन सहनी आदि के तत्परता के कारण धंसना में दबी महिला एवं किशोरियों को बाहर निकाला गया. अन्यथा बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती.दो पक्षों के विवाद में तीन लोग जख्मी
Samastipur- Kalyanpur News: Three people injured in dispute between two parties कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शनिवार की शाम दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. मारपीट में एक किशोरी सहित दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. घायल की पहचान बरहेता पंचायत के कवरगामा गांव के राजदेव शर्मा के पुत्र अभिनव कुमार व अजना पंचायत के जखड़ा गांव के निरंजन यादव व पुत्री साधना कुमारी के रूप में की गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वीके ठाकुर ने बताया कि साधना कुमारी की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है