एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बंद कर मिलाजुला असर
अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण के वर्गीकरण एवं कृमि लेयर लागू करने के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में राज्य व्यापी आंंदोलन के तहत दलित संगठनों ने बुधवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया
समस्तीपुर: अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण के वर्गीकरण एवं कृमि लेयर लागू करने के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में राज्य व्यापी आंंदोलन के तहत दलित संगठनों ने बुधवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह सड़क जाम किया. प्रतिरोध मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राज्यव्यापी आंदोलन के कारण दिनभर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. अधिकांश निजी स्कूल व शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे. कारोबार भी इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला. बाजार में लोगों की आवाजाही कम थी. चौक चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात था. जिला मुख्यालय में सुबह दस बजे ही प्रदर्शनकारियों ने ओवरब्रीज पुल पर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. नेतृत्व दलित सेना के जिलाध्यक्ष राजाराम पासवान और बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय राम कर रहे थे.सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. लोगों को ट्रैफिक जाम के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. दोपहर 1 बजे आंदोलन समाप्त होने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारु हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है