Loading election data...

sister”s kitchen दीदी की रसोई का विधायक ने किया शुभारंभ, भोजन चखकर सराहा

MLA inaugurated Didi's Kitchen दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के तहत दीदी की रसोई का उद्घाटन रविवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक मेहता ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:02 PM

sister”s kitchen दलसिंहसराय : दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के तहत दीदी की रसोई का उद्घाटन रविवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक मेहता ने किया. श्री मेहता ने जीविका दीदी की कर्मशीलता की तारीफ करते हुए समुचित परिचालन के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में दूर दराज के मरीजों का आना होता है. विभिन्न रोग से ग्रसित मरीज सहित प्रसव पीड़िताओं को संतुलित भोजन उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. जीविका ब्लॉक मैनेजर ओम प्रकाश ने बताया की दीदी की रसोई के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके अटेंडेंट के साथ-साथ अस्पताल के कर्मियों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन और नाश्ता-पानी की व्यवस्था की गई है. इसकी गुणवत्ता काफी बेहतर होगी. इंडोर मरीजों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था होगी. जिसका भुगतान सरकार करेगी. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार, उपाधीक्षक राम चंद्र सिंह, डॉ. दिलीप कुमार,जीविका में रेखा,सोनी, रीना, रंजू और राजद के नन्द किशोर महतो, हेमलता कुमारी, राज दीपक, चंदन प्रसाद, सुनील केजरीवाल,अशोक सिंह,गजेंद्र सिंह,सोनू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version