प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख कार्यालय का स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर बुधवार उद्घाटन किया. अध्यक्षता जितेन्द्र चौहान ने की. संचालन उमाकान्त निषाद ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:17 AM

मोहनपुर : प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख कार्यालय का स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर बुधवार उद्घाटन किया. अध्यक्षता जितेन्द्र चौहान ने की. संचालन उमाकान्त निषाद ने किया. इस अवसर पर विधायक ने प्रखंड कार्यालय के परिसर में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करने का जो वादा किया है वह मैं कर रहा हूं. क्षेत्र में सड़क निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगा. अगर किसी को लगता है कि क्षेत्र में या फिर सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की कमी है तो मुझसे एक बार जरूर बतायें. उनकी समस्या का हर हाल में समाधान किया जायेगा. विधायक व प्रमुख व ने जनप्रतिनिधियों से भी क्षेत्र का चौमुखी विकास में भरपूर सहयोग देने का वादा किया. प्रमुख अमर राज व उपप्रमुख अमरेश कुमार सिंह ने जनता और पंचायत समिति सदस्य का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना हम लोगों का लक्ष्य होगा. अंचलाधिकारी भाग्यश्री राज ने कहा कि प्रमुख, उपप्रमुख व जनप्रतिनिधियों के कार्यों में जो भी सहयोग होगा करेंगी. इस दौरान किसी भी कर्मचारी के द्वारा कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही की जाती है तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पूर्व प्रमुख दिलीप राय, विजय राय, मुखिया रणवीर राय, पूर्व मुखिया महेश्वर राय, महेश राय, फणिभूषण राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version