मोहिउद्दीननगर. गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर बुधवार को विधायक राजेश कुमार सिंह ने तटवर्ती पंचायतों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने गंगा के तटवर्ती पंचायत रासपुर पतसिया पूरब,रासपुर पतसिया पश्चिम, महद्दीपुर, क़ुरसाहा, बोचहा पंचायतों के ग्रामीणों से वार्ता की. बाढ़ के दौरान होनेवाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. वहीं, संभावित बाढ़ से निपटने के लिए की गयी तैयायी को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की बात कही. विधायक ने बताया कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों और कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिन क्षेत्रों में आवागमन अवरुद्ध हो गया है या लोगों को आवाजाही में परेशानी उत्पन्न हो रही है, वहां अविलंब नाव परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पलायन कर रहे पशुपालकों के लिए पशुचारा व पॉलीथिन शीट की व्यवस्था आपदा प्रबंधन के तहत करने की बात अधिकारियों से की गयी. इधर, हरैल पंचायत के वार्ड 9 में बाबा पट्टी की ओर जानेवाली सड़क व दुबहा से अदलपुर जाने वाली सड़क, सुल्तानपुर पूरब जाने वाली सड़क पर गंगा व वाया का पानी चढ़ने से आवागमन प्रभावित होने की बात ग्रामीणों ने बतायी है. इसके साथ हरैल पंचायत के वार्ड 2,5 6,12 व 13 में भी गंगा का पानी तेजी से दस्तक देने लगा है. जगीरा टोल, बदिया व दुबहा पंचायत के कई वार्डों में पानी तेजी से पसरने लगा है. इस मौके पर एसडीएम विकास पांडेय, बीडीओ नवकंज कुमार, सीओ ब्रजेश कुमार, मुखिया प्रिंस सिंह,पंसस जितेंद्र कुमार सिंह जीतू, पप्पू सिंह, संजीव जायसवाल, बिगन महतो, सुरेंद्र महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है