डीजीपी से मिले मोरवा के विधायक

20 सितम्बर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:20 PM
an image

मोरवा . बनबीरा पंचायत के दिवंगत मुखिया नारायण शर्मा को न्याय दिलाने एवं उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर विधायक रणविजय साहू ने पुलिस महानिदेशक पटना से गुरुवार को मुलाकात की. इस क्रम में दिवंगत मुखिया के परिवार को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने, जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया. विधायक ने बताया कि डीजीपी इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है. बताते चलें कि बनवीरा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष नारायण शर्मा की नक्सली राकेश सहनी के द्वारा 20 सितम्बर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधी की गिरफ्तारी के बाद लगातार दिवंगत मुखिया के परिजन अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी भय का माहौल व्याप्त है. इस घटना के बाद गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय, विधायक रणविजय साहू आदि ने अपराधी को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा देने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा देने की मांग उठाई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version