मोहिउद्दीननगर : फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जिसका समय पर इलाज नहीं होने से लोग दिव्यांग बन सकते हैं. इसलिए फाइलेरिया को मिटाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास जारी है. यह बातें गुरुवार को सीएचसी में फाइलेरिया मरीजों के लिए एमएमडीपी किट वितरण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने कही. बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नाइट ब्लड सर्वे के माध्यम से फाइलेरिया के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जा रही है. वहीं, फाइलेरिया से संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. इस किट में मग, तौलिया, साबुन, गरमपट्टी आदि जरूरी चीजों के अलावा दवा भी उपलब्ध है. इस किट की मदद से साफ-सफाई कर संक्रमण से बचा जा सकता है. इस मौके पर डॉ. रंजू कुमारी, विजेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, राजू गुप्ता, मंजूर आलम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है