मोहिउद्दीननगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में गुरुवार को मनरेगा कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता कनीय अभियंता पंकज कुमार सिंह ने की. संचालक पंचायत रोजगार तकनीकी पदाधिकारी कौसर नियाज ने किया. इस दौरान बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक 55224 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य के विरुद्ध 26364 मानव दिवस सृजित किया गया, जो चिंतनीय विषय है. वहीं, मानव दिवस कम होने वाले पंचायत के पंचायत रोजगार सेवकों को इसे बढ़ाने पर बल दिया. इसके लिए हर संभव प्रयास करने को कहा गया. इस दौरान प्रखंड के चार अमृत सरोवर के परिसर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई. मौके पर सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार, दारोगा प्रसाद राय, पप्पू कुमार, राकेश कुमार, महेश्वर कुमार, बीएफटी रितु कुमारी, श्याम देव कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है