प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को दी मजबूती : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले दस साल की कड़ी मेहनत के बाद देश की अर्थव्यवस्था को 12 वें स्थान से बढ़ाकर पाचवें स्थान पर लाने का काम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:05 PM

उजियारपुर : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले दस साल की कड़ी मेहनत के बाद देश की अर्थव्यवस्था को 12 वें स्थान से बढ़ाकर पाचवें स्थान पर लाने का काम किया. जिसके दम पर आज भारत की बढ़ रही अर्थव्यवस्था की चर्चा विदेशों में हो रही है. अगले विधानसभा चुनाव से पहले दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के बाद ही वोट मांगने आयेंगे. वे गुरुवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के महंत नारायण दास उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को शौचालय, पक्का मकान, गैस कनेक्शन, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया है. जबकि बिहार राज्य को रसातल में भेजने का काम लालू प्रसाद यादव ने किया था. कहा कि 2005 से पहले मम्मी और पापा की सरकार थी उसमें लोग घर से नहीं निकलते थे. बेजुबान जानवरों का चारा भी लूटकर खा गये. जिसको बदलने का काम नीतीश कुमार की सरकार ने किया. संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रमेश कुशवाहा ने किया. सभा को एमएलसी तरुण कुमार, रोसड़ा विधायक पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जगन्नाथ ठाकुर, ललन प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version