मोहिउद्दीननगर पीएचसी के रसोइया की हत्या

विद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र की सोठगामा पंचायत के खेसराहा गांव में मधु पाकड़ के निकट मक्के के खेत में गुरुवार को अधेड़ महिला की लाश मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 11:01 PM

विद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र की सोठगामा पंचायत के खेसराहा गांव में मधु पाकड़ के निकट मक्के के खेत में गुरुवार को अधेड़ महिला की लाश मिली. मृतका की पहचान स्थानीय अजब राम की पुत्री व मोहिउद्दीननगर बाकड़पुर बधिया निवासी बिनोद राम की पत्नी अनिता देवी के रूप में की गयी. विद्यापतिनगर एसएचओ ने महिला की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मक्के खेत में लाश होने की जानकारी खेत के किसान ने ग्रामीणों को दी थी. किसान गुरुवार को अपने खेत से पशुचारा के लिए संध्या के समय मक्के के हरे पत्ते को जमा कर रहे थे. इस दौरान खेत में महिला की लाश दिखी. उसके बाद खबर चारों ओर काफी तेजी से फैल गयी. जहां घटना स्थल पर मक्के के खेत में ग्रामीणों के साथ पहुंची महिला की मां मंजू देवी ने शव की शिनाख्त अपनी बड़ी पुत्री अनिता देवी के रूप में की. अनिता की मां ने बताया कि अनिता देवी का ससुराल मोहिउद्दीननगर के बाकड़पुर बढ़िया में है. पति मुम्बई में बोड़ा मिल में मजदूरी का काम करता है. मृतका मोहिउद्दीननगर पीएचसी में एनजीओ के अधीन रसोईया का काम करती थी. बुधवार की रात्रि फोन से बात हुई थी. तब सब ठीक ठाक होने की बात कही थी. पीएचसी के बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने बताया कि रसोइया बुधवार की रात्रि रोगी का खाना बनायी थी. गुरुवार को पीएचसी नहीं आयी. पुलिस घटना को और भी कई दृष्टिकोण से देख रही है. सूत्र बताते हैं कि बुधवार की रात्रि मोहिउद्दीननगर पीएचसी में मौजूद रसोईया दस किलोमीटर अपने मायके के गांव के मक्के के खेत में कैसे पहुंची. एसएचओ ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटित घटना का खुलासा हो पाएगा. फिलवक्त घटना को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है.

Next Article

Exit mobile version