12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरहन में बनेगा मोक्षधाम, प्रस्तावित स्थल को मिला एनओसी

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी का नरहन स्थित दायां तट पर मोक्षधाम का निर्माण होगा

विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी का नरहन स्थित दायां तट पर मोक्षधाम का निर्माण होगा. यह योजना जिला परिषद मद से संचालित होगी. करीब 15 लाख रुपये लागत से बनने वाली इस मोक्षधाम के लिए स्थल चयन की सरकारी प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. विभाग के द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत किया जा चुका है. बताया जाता है कि नरहन बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश पूर्वे इस कार्य की मांग अलग- अलग प्रतिनिधियों से करते रहे हैं. इस बार उनके इस मांग पर नजर स्थानीय जिला पार्षद अर्जुन राम की पड़ी. जिप सदस्य ने श्री राम ने इसके लिए पहले योजना को आमसभा से प्रस्तावित करवाया. फिर प्राक्कलन तैयार कर इसे मूर्त रूप देने में जुटे हैं. बताते चलें कि जब बूढ़ी गंडक नदी उफान पर रहती है तब खासकर गरीब तबके के लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें