23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनी पुण्यतिथि

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 59 वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनायी गयी.

समस्तीपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 59 वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनायी गयी. इस मौके पर बीके सविता ने कहा कि मातेश्वरी ने आध्यात्मिक शक्ति के द्वारा मानवता की सेवा के पथ को उस समय चुना, जब नारियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती थी. उन्होंने अपने त्याग, तपस्या और सेवा से समस्त मानव समुदाय को अध्यात्म के पथ पर चलते हुए समाज की सेवा करने की प्रेरणा प्रदान की. उन्हें ईश्वरीय ज्ञान, गुण और शक्तियों को धारण करके लोगों को अनुभव कराने का स्वयं परमात्मा से दिव्य वरदान प्राप्त था. उनके जीवन से सभी को मातृत्व वात्सल्य का दिव्य अनुभव होता था. उनकी शक्तिशाली दृष्टि से उनसे मिलने वालों की कमी-कमजोरियां स्वत: मिट जाती थी. कृष्ण ने अपने संबोधन में कहा कि मातेश्वरी साक्षात् ज्ञान की देवी थी. उन्होंने अपने जीवन में परमात्मा के ज्ञान को संपूर्ण रीति आत्मसात कर रखी थी. उनकी ओजस्वी वाणी से लोगों को परम शान्ति और शक्ति का अनुभव होता था. उनका नियमित, संयमित, मर्यादित, तपस्वी जीवन आध्यात्मिक शक्तियों से ओत-प्रोत था. उनके चेहरे-चलन से स्वत: आध्यात्मिक ज्ञान प्रस्फुटित होता था. उनकी हंस समान पवित्र एवं पारखी बुद्धि थी. उन्होंने अनेक आत्माओं को आध्यात्मिकता के रंग से ओत-प्रोत किया, जो ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आधार स्तंभ बने. इस अवसर पर जिले से सैकड़ों लोग उपस्थित थे. जिन्होंने मातेश्वरी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की. ओम प्रकाश ने भी अपनी कविता के माध्यम से भावांजलि अर्पित की. मौके पर डॉ. दशरथ तिवारी, राजकुमार, राकेश माटा, गोपाल कृष्ण दुआ, राकेश सिंह, विनय, सुशील, अशोक, वरुण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें