समस्तीपुर : अगले तीन से चार दिनों में माॅनसून के दस्तक देने की संभावना है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 15 से 19 जून तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में अनुकूल मौसमीय स्थिति के प्रभाव से अच्छी वर्षा की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों में माॅनसून के आगमन की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर बिहार के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. 18 से 19 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है. इसी दाैरान कुछ स्थानों पर तेज हवा चल सकती है. अगले दो दिनों में तापमान के गिरावट के कारण लू की स्थिति समाप्त हाे सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान अगले एक से दो दिनों के बाद लुढ़क कर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूवार्नुमानित अवधि में औसतन 20 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. आज का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार शुष्क चल रहा है. हीट वेव और भीषण गर्मी से लोगों का सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त है. दिन के दस बजते ही सूरज आग उलगना शुरू कर देता है. शाम 4:30 बजे तक धूप की तपिश बर्दाश्त से बाहर रहती है. लोग गर्मी और धूप के कारण बीमार हो रहे हैं. हीट स्ट्रोक की चपेट में भी पड़ रहे हैं. खेतिहर मजदूरों, रिक्शा चालक, ठेला चालकों को धूप में बहुत परेशानी होती है. इधर, किसान सहित हर कोई आकाश की ओर निगाहें टिकायें हुये हैं. सूरज इस तपिश से कब राहत मिलेगी और आकाश में बादल उमड़ेंगे व बारिश की बूंदे धरती पर टपकेगी. मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद लोगों मानसून की बारिश पर उम्मीद लगाये हुये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है