12 जून के बाद वर्षा की संभावना में वृद्धि, 13 से 15 जून तक हो सकता माॅनसून का आगमन

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि माैसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 08 से 12 जून 2024 तक के लिए माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:20 PM

समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि माैसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 08 से 12 जून 2024 तक के लिए माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलाें में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले 12–24 घंटों तक माैसम शुष्क रहने की संभावना है. उसके बाद मॉनसून के आगमन की संभावना के कारण 12 जून के बाद वर्षा की संभावना में वृद्धि हाेगी और इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलाें में अधिकतर स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा भी होने का अनुमान है. मॉनसून का आगमन सामान्य समय(13-15 जून) में आने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 20 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो, सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version