Gandhi Jayanti: पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है

moral responsibility to keep the environment clean

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:56 PM

Gandhi Jayanti: समस्तीपुर : शहर के विधि महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इसके साथ ही महात्मा गांधी के जीवन,उनकी देश सेवा, जीवन-मूल्यों, अन्त्योदय की अवधारणा तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर प्रकाश डाला गया. लनामिविवि एनएसएस समन्वयक डा. आरएन चौरसिया ने कहा कि आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही भारत की एकता और अखंडता कायम रख सकते हैं. देश में शांति का माहौल एवं आपसी सद्भाव तभी बन सकता है जब हम महात्मा गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे. पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. इस दौरान पूरे महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान को गति दी गयी. मौके पर प्राचार्य डा. संजय कुमार, एनएसएस इकाई समन्वयक सह प्राध्यापक डा. अजय कुमार झा, प्रो अभिमन्यु कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version