कल्याणपुर विधानसभा के 3 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
समस्तीपुर लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी है. इसके बलए कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय को कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.
कल्याणपुर. समस्तीपुर लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी है. इसके बलए कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय को कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. इसमें दो प्रखंड कल्याणपुर व पूसा है. इसमें चार थाने हैं. पूसा प्रखंड में पूसा व वैनी थाना जबकि कल्याणपुर प्रखंड में चकमहेसी व कल्याणपुर थाना शामिल हैं. इसमें कुल मतदाता तीन लाख 38 हजार 5 सौ 56 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें एक लाख 76 हजार 9 सौ 89 पुरुष, 1लाख 61 हजार 5 सौ 60 महिला मतदाता शामिल हैं. थर्ड जेंडर के कुल 11 मतदाता हैं. कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में 245 मतदान केंद्र हैं. पूसा में 96 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 122 मतदान केंद्र कल्याणपुर प्रखंड में संवेदनशील हैं जिसे विजीबुल बूथ बनाया गया है. जहां शांतिपूर्ण मतदान को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. पूसा प्रखंड के 96 मतदान केंद्र में 48 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार कंट्रोल रूम से ऑनलाइन नजर रखी जायेगी. थाने से पुलिस पदाधिकारी व अर्धसैनिक बल व जिला पुलिस बल को लगाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं से लैस किया गया है. इससे मतदानकर्मी व सुरक्षाकर्मी को मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसका विशेष प्रबंध रखा गया है. प्रखंड कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम पर तैनात कमी सभी मतदान केंद्रोंपर ध्यान रखेंगे. विजिबुल बूथ के अलावा आने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक मेकेनिज्म तैयार किया गया है. इसके माध्यम से आपात स्थिति में दूर-दराज के बूथ पर भी दस मिनट के अंदर पहुंचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है