हसनपुर : प्रखंड के मल्हीपुर मरांची उजागर में महर्षि मेंही महाराज की 140वीं जयंती पर बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. कतारबद्ध श्रद्धालु आश्रम से निकल कर हसनपुर बाजार, मल्हीपुर, लक्ष्मीपुर, वीरपुर और खुरुंडा होते हुए पुनः आश्रम पहुंचे. श्रद्धालु आश्रम में स्वामी रुदल दास महाराज के संगीतमय प्रवचनों को सुन कर मुग्ध हो रहे थे. मौके पर सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत्त थानाध्यक्ष राम नारायण पासवान, उपाध्यक्ष रामाधार यादव, अशोक चौधरी, रामनारायण मंडल, शिवचन्द्र यादव, डॉ राम कुमार यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाषचन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष रामचन्द्र यादव, राम प्रसाद महतो, राम नारायण साह, बालेश्वर यादव, सुधा देवी, रीता देवी, रानी देवी, फूलबाबू यादव आदि मौजूद थे. इधर, प्रखंड के इमली चौक स्थित महर्षि मेंही आश्रम में जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गयी. महर्षि मेंही के शिष्य स्वामी निर्मलानंद ने बताया कि संत पूज्य होते. सत्संग से जीवन में शांति, उन्नति और पदोन्नति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है