Loading election data...

लगान वसूली में मोरवा अंचल अव्वल, सरायरंजन सबसे पीछे

लगान वसूली में मोरवा अंचल जिले में अव्वल है. वहीं सरायरंजन अंचल सबसे पीछे रहा. मई 2024 तक जिले के सभी बीसों अंचलों में 9.44 प्रतिशत लगान की वसूली हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:58 PM

समस्तीपुर : लगान वसूली में मोरवा अंचल जिले में अव्वल है. वहीं सरायरंजन अंचल सबसे पीछे रहा. मई 2024 तक जिले के सभी बीसों अंचलों में 9.44 प्रतिशत लगान की वसूली हुई है. सरायरंजन अंचल में लक्ष्य का 22.29 प्रतिशत लगान वसूली हुआ है. वहीं सरायरंजन अंचल में सबसे कम 3.78 प्रतिशत लगान की वसूली हुई है. कल्याणपुर अंचल में 14.27 प्रतिशत, पूसा अंचल में 12.67 प्रतिशत, समस्तीपुर अंचल में 12.64 प्रतिशत , उजियारपुर अंचल 12.18 प्रतिशत, खानपुर अंचल 10.18 प्रतिशत, पटोरी अंचल 9.75 प्रतिशत, मोहनपुर अंचल में 9.13 प्रतिशत, मोहिउद्दीननगर अंचल 8.59 प्रतिशत, सिंघिया अंचल में 8.28 प्रतिशत, शिवाजीनगर अंचल 8.20 प्रतिशत, वारिसनगर अंचल 7.87 प्रतिशत, विद्यापतिनगर अंचल 7.60 प्रतिशत, दलसिंहसराय अंचल में 7.06 प्रतिशत, ताजपुर अंचल में 7.02 प्रतिशत, हसनपुर अंचल में 6.64 प्रतिशत, रोसड़ा अंचल में 6.63 प्रतिशत, विभूतिपुर अंचल 5.83 प्रतिशत तथा बिथान अंचल में 4.90 प्रतिशत लगान की वसूली हुई है. विदित हो कि मई के 10 प्रतिशत लक्ष्य को मात्र छह अंचलों ने पूरा किया है. इसमें मोरवा, कल्याणपुर, पूसा, समस्तीपुर, उजियारपुर तथा खानपुर अंचल शामिल है. मई में मोरवा अंचल ने 286700 रुपये, कल्याणपुर अंचल ने 575700 रुपये, पूसा अंचल ने 296030 रुपये, समस्तीपुर अंचल ने 567220 रुपये, उजियारपुर अंचल ने 538140 रुपये, खानपुर अंचल ने 423070, पटोरी अंचल ने 270370 रुपये, मोहनपुर अंचल 205710 रुपये, मोहिउद्दीननगर अंचल ने 262310 रुपये, सिंघिया अंचल ने 272740 रुपये , शिवाजीनगर अंचल ने 172780 रुपये, वारिसनगर अंचल ने 368420 रुपये, विद्यापतिनगर अंचल ने 331790 रुपये, दलसिंहसराय अंचल ने 308020 रुपये, ताजपुर अंचल ने 236910 रुपये, हसनपुर अंचल ने 213440 रुपये, रोसड़ा अंचल ने 299470 रुपये, विभूतिपुर अंचल ने 275460 रुपये, बिथान अंचल ने 146890 रुपये तथा सरायरंजन अंचल ने 126690 रुपये राजस्व वसूली की है.

मई तक किस अंचल ने कितने रुपये राजस्व की वसूली की

मोरवा अंचल ने 1828100 रुपये, कल्याणपुर अंचल ने 1284010 रुपये, पूसा अंचल ने 620720 रुपये, समस्तीपुर अंचल ने 1011410 रुपये, उजियारपुर अंचल ने 913160 रुपये, खानपुर अंचल ने 661610 रुपये, पटोरी अंचल ने 633660 रुपये, मोहनपुर अंचल ने 410920 रुपये, मोहिउद्दीननगर अंचल ने 558070 रुपये, सिंघिया अंचल ने 598730 रुपये, शिवाजीनगर अंचल ने 511250 रुपये, वारिसनगर अंचल ने 494220 रुपये, विद्यापतिनगर अंचल ने 529870 रुपये, दलसिंहसराय अंचल ने 494220 रुपये, ताजपुर अंचल ने 529870 रुपये, हसनपुर अंचल ने 456470 रुपये, रोसड़ा अंचल ने 431820 रुपये, विभूतिपुर अंचल ने 483760 रुपये, बिथान अंचल ने 466210 रुपये तथा सरायरंजन अंचल ने 302730 रुपये कुल लगान की वसूली की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version