12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकित्सक हत्या कांड में मोस्ट वांटेड गांधी ओडिसा से गिरफ्तार

ग्रामीण चिकित्सक सह भाजपा नेता डॉ सुनील कुमार चौधरी की हत्याकांड का मुख्य आरोपी इनामी कुख्यात अपराधकर्मी गांधी कुमार को पुलिस ने ओडिसा से गिरफ्तार कर लिया है.

कल्याणपुर : समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के भागीरथपुर जूट मिल ग्रामीण चिकित्सक सह भाजपा नेता डॉ सुनील कुमार चौधरी की हत्याकांड का मुख्य आरोपी इनामी कुख्यात अपराधकर्मी गांधी कुमार को पुलिस ने ओडिसा से गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी 2 विजय महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम यह जानकारी मिली कि इसका लोकेशन ओडिसा है. जिसके आधार पर स्थानीय थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम को ओडिसा भेजा गया. जिसके आधार सफलता मिली. मोस्ट वांटेड गांधी कुमार को ओडिसा से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि थाना के भागीरथपुर में जूट मिल गेट संख्या 3 के समीप 23 सितंबर की संध्या में दवा दुकानदार डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. उसकी इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गई.

लूट, हत्या के साथ कई संगीन मामलों को अंजाम दिया था

पुलिस अधीक्षक एके मिश्रा के निर्देश पर कांड के खुलासा व संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्त हरिश्चंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया है. घटना का मुख्य आरोपी इनामी कुख्यात नामजद अपराधकर्मी गांधी कुमार भागीरथपुर गांव के ही रामकिशोर सहनी का पुत्र है. घटना के बाद अपनी गिरफ्तारी के डर से बिहार से बाहर ओडिसा के झांसुगुंडा में छुपकर रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी लगातार अपराध करने के बाद पुलिस दबिश बढ़ने के बाद क्षेत्र छोड़ देता था. मामला शांत होने पर फिर से सक्रिय हो जाता था. इसी कड़ी में उसने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2018,19, 20, 22 व 24 में लगातार लूट, हत्या के साथ कई संगीन मामलों को अंजाम दिया था. मामला लंबित है. गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी जिला डीआईओ व थानाध्यक्ष प्रशिक्षण सह डीएसपी विकास केशव, अनुसंधानकर्ता वत्स राहुल राजहंस, अनि धनंजय कुमार, सिपाही केशव कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार के सक्रिय सहयोग से हत्या आरोपी पकड़ा गया. अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा भी गिरफ्तारी में लगातार सक्रिय रहे तब जा कर शातिर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी संभव हो पायी है. इसकी गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस ने भी चैन की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें