शिक्षकों को अपनी शिक्षण क्षमता को बढ़ाने के लिए किया प्रेरित

संत कबीर इंटर कॉलेज परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर और क्षमतालय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:26 PM

समस्तीपुर : संत कबीर इंटर कॉलेज परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर और क्षमतालय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई. चार दिवसीय क्षमता उत्सव कार्यशाला में जिले के 20 विद्यालयों से 60 शिक्षकों तथा 50 युवा सम्मिलित हुए. प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरुवार को शिक्षकों ने अपनी सीख को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया. कार्यशाला ने शिक्षकों को नई प्रेरणा और ज्ञान प्रदान किया जा रहा है. जिससे छात्रों को और भी बेहतर तरीके से शिक्षित कर सकेंगे. शिक्षकों ने अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी लगाया. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और गतिविधियों से अवगत कराना हैं. कार्यशाला के उपरांत शिक्षक और स्थानीय युवा बच्चों के साथ विद्यालय में चलने वाले छह दिवसीय सीखने सिखाने का मेला आयोजित करेंगे. क्षमता उत्सव कार्यशाला में सभी सहभागियों को सात समूह में विभाजित किया गया. सभी समूह को एक-एक स्टूडियो में भेजा गया. स्टूडियो के नाम इस प्रकार रखा गया है. इसमें कला स्टूडियो में मधुबनी और मंडला सिखाया गया, मीडिया और जिन स्टूडियो में अपना स्वयं का किताब और अखबार बनाया, साहित्य और कथाकार स्टूडियो में अपनी किताबें लिखना तथा उसे प्रदर्शित करने की सीख विकसित की गई. विज्ञान स्टूडियो में नये-नये प्रयोग के माध्यम से अवधारणाओं की समझ विकसित हुई. बोर्ड गेम स्टूडियो में सीखने और सिखाने से संबंधित शिक्षण सामग्री और खेल का निर्माण किया गया. म्यूजिक स्टूडियो में गीत तथा नाटक स्टूडियो में अलग-अलग विषय वस्तु पर कहानी लिखना और नाटक के जरिए प्रदर्शित करना मुख्य था. कार्यशाला का अवलोकन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने सराहना की. उन्होंने बातचीत में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को अपनी शिक्षण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इस प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों और कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर मिला, जिससे उनके शिक्षण कौशल में सुधार हुआ. मौके पर क्षमतालय फाउंडेशन के विवेक कुमार, अभिषेक तिवारी, सौम्या, एजाज अहमद, टीना, ज्योति, दीपक आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version