समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव कार्य में प्रयुक्त वाहनों के मुआवजे के भुगतान में हो रहे टाल मटोल के खिलाफ जिला मोटर व्यवसायी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन दिया. डीएम से न्याय की गुहार लगायी. समाहरणालय पहुंचे दर्जनों वाहन व्यवसायियों ने चुनाव कार्य में लगे वाहनों के मुआवजा का अब तक भुगतान नहीं होने पर काफी नाराजगी जतायी. वाहन स्वामियों ने कहा कि वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (आपदा) द्वारा चुनाव समाप्ति के एक सप्ताह के भीतर वाहन स्वामियों के मुआवजे का संपूर्ण भुगतान के मजबूत आश्वासन पर हम लोगों ने स्वेच्छा से अपनी गाड़ियों को जिला प्रशासन को चुनाव कार्य के लिए दिया. बहुत सी गाड़ियां तीन महीना तक संपूर्ण बिहार में घूम-घूमकर चुनाव कराती रहीं, परंतु उसका मुआवजा भुगतान नहीं होने से हमलोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी संघ की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को बुलाकर मुआवजा भुगतान में हुए विलंब पर फटकार लगाते हुए तीन दिनों के भीतर सभी वाहन व्यवसायियों को मुआवजा भुगतान करने का सख्त निर्देश दिया. तीन दिनों के भीतर भुगतान नहीं होने की दशा में जिलाधिकारी ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को पुनः मिलने को कहा है. प्रतिनिधि मंडल में संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन , राजबाला राय, रिंकू सिंह, सुनील राय, संतोष साह तथा मिथिलेश राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है